पिथौरागढ़: सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 68 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले व्यक्ति को थाना जाजरदेवल पुलिस ने साइबर सेल और SOG की मदद से हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है. थाना जाजरदेवल में पंकज चंद्र पांडेय ने तहरीर दी थी कि अमित मिश्रा नाम से एक व्यक्ति ने उसे फोन के माध्यम से उत्तराखण्ड सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 68 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की. पुलिस टीम ने साइबर सेल और SOG की मदद से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. जिसके बाद हल्द्वानी के काठगोदाम से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- राहुल गांधी उत्तराखंड कांग्रेस से चाहें जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार, जानिए इसका मतलब
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मो. यासिन (30) मुरादाबाद के करौला थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो वर्तमान में कुछ समय पहले से हल्द्वानी में रह रहा था. अभियुक्त मो. यासीन द्वारा अलग-अलग सिम कार्ड का प्रयोग कर अमित मिश्रा व शुक्ला नाम से ऑनलाइन ठगी की जा रही थी. मामले में अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 का मुकदमा दर्ज किया है. अभियुक्त को न्यायलय में पेश किया जा रहा है.