पिथौरागढ़: हनी ट्रैप के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल कर रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलिंग कर आरोपी द्वारा ₹45230 वसूले गए थे.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया गंगोलीहाट निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी थी कि उसके व्हाट्सएप कॉल पर एक अज्ञात वीडियो कॉल आया. जहां एक लड़की द्वारा अश्लील वीडियो कॉल करते हुए उसका वीडियो रिकॉर्डिंग की गई. जिसके बाद अज्ञात नंबरों से धमकी भरे कॉल आने लगे. डरा धमका कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई. साथ ही वादी से ₹45230 खाते में डलवाए गए. यही नहीं आरोपियों ने फिर से कॉल कर लाखों रुपए की डिमांड की. ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई.
पढे़ं- देवभूमि में 2022 में हुआ 872 महिलाओं से बलात्कार, उधमसिंह नगर जिला सबसे बदनाम
पूरे मामले में वादी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए अलवर राजस्थान से सुजीत दास नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया जनपद में व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में साइबर सेल और पुलिस की टीम ने सुजीत दास को गिरफ्तार करते हुए धारा 420 मामला दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की.
पढ़ें- बहादराबाद में मिला अधजला शव, दोनों हाथ भी हैं कटे, जमीन के विवाद में हत्या की आशंका