पिथौरागढ़: बीते रोज पिथौरागढ़ के पपदेव गांव में तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई. जिसको लेकर परिजनों ने वन विभाग के खिलाफ विरोध पदर्शन किया. पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मयूख महर ने पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की.
चंडाक क्षेत्र में गुलदार के हमले से हुई महिला की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है. गुरुवार को पूर्व विधायक मयूख महर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया.
पढ़ें- ओवरलोडेड ट्रैक्टर की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर दर्दनाक मौत
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता को लेकर वन विभाग को सूचना दी गयी थी, लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसकी कीमत महिला को जान देकर चुकानी पड़ी.
पूर्व विधायक मयूख महर ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की. बता दें कि बीते रोज बंसती देवी की तेंदुए के हमले में मौत हो गई थी, जबकि बीते साल बंसती की देवरानी किरन की भी तेंदुए ने जान ली थी.