ETV Bharat / state

ग्रामीणों के लिए डोली बनी नियति, 40 किमी पैदल चलकर बीमार महिला को पहुंचाया हॉस्पिटल

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Aug 12, 2020, 4:38 PM IST

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील के गोरीपार क्षेत्र में एक महिला की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद परिजनों ने महिला को 40 किलोमीटर दूर डोली में लादकर लुमती पहुंचाया.

doli
पिथौरागढ़

पिथौरागढ़: जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हालात पटरी से उतर गए हैं. मुनस्यारी तहसील के गोरीपार क्षेत्र में सोमवार को एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसे 40 किलोमीटर दूर डोली में लादकर लुमती पहुंचाया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने जान हथेली पर रखकर उफनते नालों और खतरनाक पहाड़ी रास्तों को पार किया. महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों के लिए डोली बनी नियति.

मुनस्यारी तहसील के गोरीपार क्षेत्र में बीमार और गर्भवती महिलाओं की जिंदगी बचाना किसी चुनौती से कम नहीं है. गोरीपार क्षेत्र में आज गीता देवी (40) की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे डोली के सहारे 40 किलोमीटर दूर लुमती पहुंचाया. गीता के हाथ और पांव ने काम करना बंद कर दिया है, और शरीर में सूजन है. उनकी खराब हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें: देहरादून में आसमान से बरसी आफत, चालक सहित उफनते नाले में बही कार

बता दें कि पिछले तीन महीने से गोरीपार क्षेत्र में मार्ग बंद हैं. जिसके चलते बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. गोरीपार क्षेत्र की उपेक्षा से लोगों में रोष है.

पिथौरागढ़: जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हालात पटरी से उतर गए हैं. मुनस्यारी तहसील के गोरीपार क्षेत्र में सोमवार को एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसे 40 किलोमीटर दूर डोली में लादकर लुमती पहुंचाया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने जान हथेली पर रखकर उफनते नालों और खतरनाक पहाड़ी रास्तों को पार किया. महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों के लिए डोली बनी नियति.

मुनस्यारी तहसील के गोरीपार क्षेत्र में बीमार और गर्भवती महिलाओं की जिंदगी बचाना किसी चुनौती से कम नहीं है. गोरीपार क्षेत्र में आज गीता देवी (40) की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे डोली के सहारे 40 किलोमीटर दूर लुमती पहुंचाया. गीता के हाथ और पांव ने काम करना बंद कर दिया है, और शरीर में सूजन है. उनकी खराब हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें: देहरादून में आसमान से बरसी आफत, चालक सहित उफनते नाले में बही कार

बता दें कि पिछले तीन महीने से गोरीपार क्षेत्र में मार्ग बंद हैं. जिसके चलते बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. गोरीपार क्षेत्र की उपेक्षा से लोगों में रोष है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.