बेरीनागः पिथौरागढ़ के बेरीनाग में एक शिक्षक सहित 9 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. एक परिवार के पति-पत्नी और बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है.
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी का कहना है कि कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. इनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं बेरीनाग, सेराघाट, चैकोड़ी में 210 लोगों का सैंपल लिया गया है. सीएचसी बेरीनाग में 238 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.
ये भी पढ़ेंः शादी से पहले दूल्हा कोरोना पॉजिटिव, ऑनलाइन हुई शादी, हर तरफ चर्चा
वहीं, बाहरी क्षेत्रों से घरों को लौट रहे लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में रखनेे के लिए एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने सभी राजस्व निरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही बाहर से आ रहे लोगों को पंचायत घरों और प्राथमिक विद्यालयों में ठहराने की व्यवस्था करने के आदेश दिया है.