पिथौरागढ़: धारचूला में पिछले 26 दिनों से राहत कैंप में रह रहे 9 नेपाली मजदूर काली नदी पारकर नेपाल पहुंच गए हैं. नेपाली मजदूरों के नेपाल पहुंचने की घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सुबह नेपाली मजदूर शौच के बहाने पुलिस के जवानों को चकमा देकर काली नदी में कूद गए और तैरकर नदी के उस पार नेपाल की तरफ चले गए.
जहां नेपाल पुलिस ने सभी मजदूरों को हिरासत में लेते हुए क्वारंटाइन कर दिया है. बता दें कि बीते दिनों भी 3 नेपाली मजदूर काली नदी को पार कर नेपाल पहुंच गए थे. वहीं ताजा घटना से सीख लेते हुए पुलिस ने राहत कैंप में ताला लगा दिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, होगी इतने साल की जेल
धारचूला के जवाहर सिंह स्टेडियम में बने राहत कैंप में लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों को रखा गया है. ये मजदूर लॉकडाउन के बाद भारत-नेपाल को जोड़ने वाला झूलापुल बंद होने की वजह से राहत कैंप में रह रहे हैं. नेपाली मजदूरों का कहना की धारचूला प्रशासन और एनएचपीसी द्वारा खाने-पीने की अच्छी सुविधा की गई है. लेकिन नेपाल सरकार अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिए तैयार नहीं है.
ऐसे में जिन्हें तैरना आता है, वे मजबूरन अपनी जान जोखिम में डालकर नदी तैरकर पार कर रहे हैं. घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने स्टेडियम से बाहर जाने पर रोक लगा दिया है. फिलहाल धारचूला के राहत कैंप में 327 मजदूर रह रहे हैं.