पिथौरागढ़: लॉकडाउन के बाद पिथौरागढ़ में फंसे बाहरी प्रदेशों के मजदूरों को घर रवाना कर दिया गया है. घर रवाना होने वालों में 82 यूपी और 1 मजदूर राजस्थान का है. रवानगी से पहले सभी मजदूरों का मेडिकल टेस्ट किया गया. बता दें, लॉकडाउन के बाद विभिन्न राहत शिविर में ये मजदूर रूके हुए थे. वापसी के वक्त सभी मजदूर खासे खुश नजर आए और स्थानीय प्रशासन का आभार जताया.
बता दें, केंद्र सरकार से मिले निर्देशों के बाद बाहरी राज्यों के मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है. सीमांत जिले पिथौरागढ़ में यूपी, बिहार और राजस्थान के कई मजदूर फंसे हुए थे. शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 83 मजदूरों को बसों से उनके घर रवाना किया गया, जबकि कई मजदूरों को अभी भी घर भेजा जाना है. घर भेजने से पूर्व मेडिकल टीम ने मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश भी दिए गए.
पढ़े- अमेरिका के एक अस्पताल से बरामद शवों के संबंध कोरोना वायरस से जुड़े
वहीं, घर जाने की खबर से मजदूरों में फिर से आशा जग गई है और साथ ही वे काफी उत्साहित भी दिखे. कई मजदूरों को फसल कटाई के लिए समय पर घर पहुंचना है. घर जा रहे मजदूरों ने सरकार, स्थानीय प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों का आभार जताया.