पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में 13 साल से अधूरी पड़ी सीवर लाइन का निर्माण कार्य सितम्बर माह से शुरू होने जा रहा है. इसके लिये शासन स्तर से 18 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है. कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम ने सीवर निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी हैं.
बता दें कि पिथौरागढ़ मुख्यालय को सीवर की समस्या से निजात दिलाने के लिए वित्तीय वर्ष 2006-07 में सीवर लाइन के निर्माण को मंजूरी मिल गई थी. सीवर लाइन के निर्माण का जिम्मा जल निगम निर्माण शाखा और यांत्रिक डिवीजन अल्मोड़ा को दिया गया था.
विभागीय प्रस्ताव के मुताबिक शहर में कुल 57 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जानी थी और दो सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनने थे. जिसके लिए 36 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, लेकिन विभाग को शासन से मात्र 18.50 करोड़ रुपये ही मिल पाए थे. जिसकी वजह से कार्य अधूरा रह गया. अब प्रशासन ने विभाग को निर्माण कार्य के लिए 18 करोड़ की धनराशि दे दी है. जिससे अब निर्माण कर्य को गति मिलेगी.