पिथौरागढ़: महिला चिकित्सालय में मरीजों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी ने अतिरिक्त बेड बढ़ाने और अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए खनन न्यास निधि से महिला अस्पताल को 3 करोड़ 50 लाख रुपये दिए हैं. लंबे समय से महिला चिकित्सालय में कम बेड होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ता था.
दूर-दराज से महिलाएं अपने इलाज के लिए महिला चिकित्सालय आती हैं. यह तक कि चंपावत और पड़ोसी मुल्क नेपाल से भी महिलाएं यहां अपना इलाज कराने आती हैं. बेड की कमी होने के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. एक ही बेड में दो-दो महिलाओं को एडमिट किया जाता था.
पढ़ें: स्वास्थ्य खराब होने से तुंगनाथ ट्रैक पर फंसा हरियाणा का युवक, SDRF ने किया रेस्क्यू
यहां तक कि बाहर बरामदे में रजाई बिछा के मरीजों को अपना इलाज कराना पड़ता था. इन समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने खनन न्यास निधि से 3 करोड़ 50 लाख रुपए अवमुक्त किये हैं. जिससे महिला चिकित्सालय में ही अतरिक्त बेड के लिए एक बिल्डिंग बनाई जा रही है. इसमें नई ओटी और लगभग 50 से ज्यादा बेड बढ़ाये जाएंगे. जिलाधिकारी ने जल्द ही इसका टेंडर निकालकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं.