बेरीनाग: चैकोड़ी में एक स्वास्थ्य कर्मी और पांखू उप केंद्र में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी सहित 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आइसोलेट कर दिया गया है.
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि पॉजिटिव आए सभी लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का भी सैंपल लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सेराघाट और चैकोड़ी में प्रवेश करने वाले लोगों का कोरोना सैंपल लिया जा रहा है. वहीं, पिछले दिनों पांखू क्षेत्र में एक बारात में आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था. उसके संपर्क में आए बाकी बरातियों का अब कोरोना की चांज के लिए सैंपल लिया गया है.
ये भी पढ़ें: ड्रग फैक्ट्री मालिक ने लगाया बदनाम करने का आरोप, न्यायालय जाने की धमकी
लॉकडाउन में बेवजह घूम रहे लोगों का पुलिस ने किया चालान
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से पिथौरागढ़ में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया गया था. SDM अभय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने शनिवार की सुबह से क्षेत्र में लोगों से साप्ताहिक लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. वहीं, बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को पुलिस ने जमकर फटकार लगाई और कुछ लोगों का चालान भी किया.