पिथौरागढ़: गुजरात के सूरत से 308 लोगों ने घर वापसी की है. हल्द्वानी से रोडवेज की बसों में इन्हें पिथौरागढ़ लाया गया. मुख्यालय पहुंचने से पहले ही सभी बसों को सैनेटाइज किया जा रहा है. साथ ही नगरपालिका की ओर से सभी यात्रियों को फल, मास्क और पानी भी दिया जा रहा है. मुख्यालय के आस-पास रहने वालों को डिग्री कॉलेज में क्वारंटीन किया जा रहा है.
गुजरात के सूरत से 308 प्रवासी आज (मंगलवार) अपने होम डिस्ट्रिक पिथौरागढ़ पहुंचे. ये प्रवासी हल्द्वानी तक ट्रेन से आए जिसके बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की 12 बसों से इन्हें पिथौरागढ़ लाया गया. मुख्यालय पहुंचने से पहले धमौड में सभी बसों को सैनेटाइज किया गया. साथ ही प्रवासियों के भोजन की भी व्यवस्था की गई.
पढ़ें: हल्द्वानी में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 69
इसके बाद सभी प्रवासियों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. रेड जोन सूरत से वापस लौट रहे प्रवासियों का रैंडम सैंपल भी लिया जा रहा है. प्रत्येक बस से पांच लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. साथ ही ऐसे लोगों को संस्थागत क्वारंटीन भी किया जाएगा. प्रवासियों को घर भेजने के लिए प्रशासन ने वाहनों का इंतजाम किया है. साथ ही आज रात के लिए प्रवासियों के रहने खाने का इंतजाम भी किया है.