ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 30 लाभार्थियों को मिले 1 करोड़ 20 लाख का लोन - पिथौरागढ़ जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए वर्तमान तक 200 लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है. चयन समिति द्वारा कुल 1 करोड़ 20 लाख 35 हजार रुपये की धनराशि के आवेदन स्वीकृत किए गए.

pithoragarh news
pithoragarh news
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 9:30 PM IST

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने गुरुवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. मौजूद अधिकारियों को डीएम ने पात्र लोगों को तत्काल स्वरोजगार योजना का लाभ देने के निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया. इसलिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लभा हर पात्र व्यक्ति में मिले ये विभाग तय कर लें.

पढ़ें- कोरोना की मार: वित्तीय वर्ष में प्रदेश को दो महीने में हुआ एक हजार करोड़ का नुकसान

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिले में प्राप्त आवेदन पत्रों के लिए प्रथम साक्षात्कार गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. बैठक में चयन समिति द्वारा सभी आवेदकों का वर्चुवल माध्यम से साक्षात्कार लिया गया. वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रथम साक्षात्कार के लिए कुल 42 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनका समिति द्वारा वर्चुवल के माध्यम से साक्षात्कार कर 30 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत किए गए.

चयन समिति द्वारा कुल 1 करोड़ 20 लाख 35 हजार रुपये की धनराशि के आवेदन स्वीकृत किए गए. वहीं जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिए कि जिले में अधिक से अधिक व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें, इसके लिए ग्रामीण स्तर तक बेहद प्रचार-प्रसार करें. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए वर्तमान तक 200 लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है.

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने गुरुवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. मौजूद अधिकारियों को डीएम ने पात्र लोगों को तत्काल स्वरोजगार योजना का लाभ देने के निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया. इसलिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लभा हर पात्र व्यक्ति में मिले ये विभाग तय कर लें.

पढ़ें- कोरोना की मार: वित्तीय वर्ष में प्रदेश को दो महीने में हुआ एक हजार करोड़ का नुकसान

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिले में प्राप्त आवेदन पत्रों के लिए प्रथम साक्षात्कार गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. बैठक में चयन समिति द्वारा सभी आवेदकों का वर्चुवल माध्यम से साक्षात्कार लिया गया. वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रथम साक्षात्कार के लिए कुल 42 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनका समिति द्वारा वर्चुवल के माध्यम से साक्षात्कार कर 30 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत किए गए.

चयन समिति द्वारा कुल 1 करोड़ 20 लाख 35 हजार रुपये की धनराशि के आवेदन स्वीकृत किए गए. वहीं जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिए कि जिले में अधिक से अधिक व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें, इसके लिए ग्रामीण स्तर तक बेहद प्रचार-प्रसार करें. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए वर्तमान तक 200 लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.