पिथौरागढ़: धारचूला के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों के लिए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. पहले दिन हेलीकॉप्टर के जरिए 22 लोगों का रेस्क्यू किया गया. साथ ही आपदाग्रस्त दारमा घाटी में खाद्यान्न पैकेट भी पहुंचाए गए. रेस्क्यू अभियान बुधवार को भी जारी रहेगा.
बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में बीते दिनों भारी बारिश के कारण धारचूला तहसील की दारमा घाटी को जाने वाली सड़क विभिन्न स्थानों में क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिससे आवागमन बाधित हो गया. दारमा घाटी में स्थानीय लोगों को कौशल विकास एवं स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण देने गई विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की 20 सदस्यीय टीम भी दारमा घाटी के दुग्तु व ढाकर गांव में फंस गई थी. राज्य सरकार की ओर से भेजे गए हेलीकॉप्टर की मदद से 20 में से 16 अधिकारियों और कर्मचारियों को धारचूला लाया गया है.
ये भी पढ़ेंः धारचूला में हेलीकॉप्टर से होगा रेस्क्यू ऑपरेशन, आपदाग्रस्त क्षेत्र में फंसीं दो गर्भवती महिलाएं
इनके अलावा क्षेत्र के नागलिंग गांव से 2 दिन का जच्चा-बच्चा समेत अन्य चार लोगों को रेस्क्यू किया गया. जबकि, बूंदी से 2 वृद्ध बीमार व्यक्तियों को तहसील मुख्यालय धारचूला लाया गया. जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने बताया कि हेलीकॉप्टर के जरिये बुधवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ही फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जाएगा.