पिथौरागढ़: सीनौनी गांव (Sinoni Village) में एक साथ 22 कोरोना संक्रमित (corona infected) मिलने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने इस गांव में 46 लोगों की सैंपलिंग की थी. जिनमें 22 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. पॉजिटिव में 6 बच्चे भी शामिल हैं. इतनी अधिक संख्या में पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने गांव को माइक्रो कनटेंमेंट (micro content) जोन में तब्दील कर दिया है. गांव में हर तरह की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.
हेल्थ वर्कर्स की एक टीम भी गांव में भेज दी गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी गांव का दौरा करेंगे.
पढ़ें- खतरे में उत्तराखंड CM की कुर्सी, हाईकमान ने बनाया नेतृत्व परिवर्तन का मन!
सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि वे खुद कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गांव जाएंगे. अगर किसी कोरोना संक्रमित में गम्भीर लक्षण हैं तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय (District hospital) लाया जाएगा. सीएमओ ने आम लोगों से अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, समारोहों में निर्धारित संख्या में प्रतिभाग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है.
पढ़ें- ETV Bharat से बोले कर्नल अजय कोठियाल- 'लोग AAP में देख रहे सशक्त विकल्प'
बता दें जिले में वर्तमान तक कुल 146 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले के विभिन्न कोविड केयर सेन्टर में कुल 99 एक्टिव केस हैं.