बेरीनागः गंगोलीहाट के बेलपट्टी क्षेत्र के बनेला गांव में फूड प्वॉइजनिंग का मामला सामने आया है. जहां 5 बच्चों समेत 11 लोग बीमार हो गए. जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की मानें तो सभी बीमार लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के घर में जागर लगा हुआ था. जहां घर के सदस्यों और लोगों ने बासी खाना खाया था. जिससे फूड प्वॉइजनिंग हो गई.
जानकारी के मुताबिक, गंगोलीहाट के बनेला गांव में एक घर में रविवार से चार दिवसीय जागर (देवी देवताओं) का पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. मंगलवार सुबह घर के सदस्यों और जागर में पहुंचे लोगों घर में बना हुआ बासी भोजन खाया. जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. बनेला गांव के महेंद्र सिंह (उम्र 31 वर्ष), यश (उम्र 4 वर्ष), गोविंदी (उम्र 29 वर्ष), नंदी देवी (उम्र 60 वर्ष), महेंद्र (उम्र 38 वर्ष), मोहनी (उम्र 40 वर्ष) बीमार हो गए.
इसके अलावा जजोली गांव की आदी महरा (उम्र 6 वर्ष), नीलम (उम्र 16 वर्ष), पुष्पा (उम्र 30 वर्ष), ज्योति (उम्र 12 वर्ष) और सुगडी निवासी करिश्मा (उम्र 9 वर्ष) भी फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हो गए. सभी बीमार लोगों को आनन फानन में सीएचसी गंगोलीहाट में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर शुभम केसरवानी की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह बिष्ट ने सीएचसी गंगोलीहाट पहुंचकर बीमार लोगों का हालचाल जाना.