ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में बनेगा 1000 बेड का डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 2:05 PM IST

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मरीजों की संख्या 1,662 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमितों के इलाज में कोई कमी नहीं रहे इसके लिए पिथौरागढ़ में 1,000 बेड का डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा.

पिथौरागढ़
पिथौरागढ़

पिथौरागढ़: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रशासन अब स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर हजार बेड के अलग-अलग हॉस्पिटल बनाने जा रहा है. जिला मुख्यालय और उससे सटे इलाकों में 12 जगहों पर ये हॉस्पिटल बनने हैं, जिनकी कुल क्षमता हजार बेड की होगी.

कोरोना महामारी से निपटने के लिये पिथौरागढ़ प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन 1,000 बेड क्षमता वाले डीसीसीसी यानि डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर तैयार करने जा रहा है. इन सेंटरों में कोरोना के ऐसे संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट किया जाएगा जिन्हें कम समस्या है. इसके साथ ही दूसरा केन्द्र जिले में डीसीएचसी (डेडिकेटेड कोविड हैल्थ सेंटर) होगा, जो जिले में जिला चिकित्सालय बनाया गया है. इससे उच्च स्तरीय केन्द्र डीसीएच, जो सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में है.

पढ़ें- उत्तराखंड: 1662 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 886 लोगों ने वायरस से जीती 'जंग'

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में मरीजों की संख्या 1,662 पहुंच गई है. गुरुवार को 49 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए थे. स्वस्थ होने वालों की संख्या 886 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इनकी मौत किसी और बीमारी से हुई है.

पिथौरागढ़: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रशासन अब स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर हजार बेड के अलग-अलग हॉस्पिटल बनाने जा रहा है. जिला मुख्यालय और उससे सटे इलाकों में 12 जगहों पर ये हॉस्पिटल बनने हैं, जिनकी कुल क्षमता हजार बेड की होगी.

कोरोना महामारी से निपटने के लिये पिथौरागढ़ प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन 1,000 बेड क्षमता वाले डीसीसीसी यानि डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर तैयार करने जा रहा है. इन सेंटरों में कोरोना के ऐसे संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट किया जाएगा जिन्हें कम समस्या है. इसके साथ ही दूसरा केन्द्र जिले में डीसीएचसी (डेडिकेटेड कोविड हैल्थ सेंटर) होगा, जो जिले में जिला चिकित्सालय बनाया गया है. इससे उच्च स्तरीय केन्द्र डीसीएच, जो सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में है.

पढ़ें- उत्तराखंड: 1662 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 886 लोगों ने वायरस से जीती 'जंग'

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में मरीजों की संख्या 1,662 पहुंच गई है. गुरुवार को 49 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए थे. स्वस्थ होने वालों की संख्या 886 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इनकी मौत किसी और बीमारी से हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.