कोटद्वार: राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में अहमद (24), निवासी कौड़िया की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिससे गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया. साथ ही परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
पढ़ें-उत्तराखंड की सबसे लंबी FIR: सॉफ्टवेयर फेल, 5 दिन से हो रही दर्ज, अभी लगेगा और वक्त
वहीं अस्पताल प्रशासन ने परिजनों के आरोप को बेबुनियाद बताया है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि युवक का इलाज सही ढंग से किया जा रहा था, लेकिन अचानक युवक की मौत हो गई.
वहीं सीएमएस वीके शुक्ला का कहना है कि एक मरीज को इमरजेंसी में वार्ड में लाया गया था. उसे झटके आ रहे थे और झटके से कई बार ऐसी कंडीशन आ जाती है कि पेट के अंदर से कोई चीज ऊपर आ आती है और वह गले में फंस जाती है. जिस कारण सांस रुक जाती है और संभवता इन्हीं कारणों से उसकी मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मौत की सटीक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी.