ETV Bharat / state

यात्री शेड के टूटने से युवक की मौत, एक महीने पहले ही हुई थी शादी

पौड़ी में यात्री शेड के टूटने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक की एक महीने पहले ही शादी हुई थी. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Youth dies due to breakdown of passenger shed
यात्री शेड के टूटने से युवक की मौत
author img

By

Published : May 15, 2022, 8:14 PM IST

पौड़ी: निसणी के टांड्यू गांव के एक युवक की मौत यात्री शेड के टूटने के चलते हो गई. बताया जा रहा है कि युवक निजी वाहन चलाता था. घर लौटते समय वह यात्री शेड पर सुस्ताने के लिए बैठा था, तभी यात्री शेड के टूटकर उसके ऊपर गिर गई.

राजस्व क्षेत्र पैडुलस्यूं-एक के अन्तंर्गत राजस्व उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम टांड्यू निवासी किशन सिंह (27) पुत्र बिजेंद्र सिंह की यात्री शेड के टूटने के चलते मौत हो गई. वह निजी वाहन चलाता है. शाम को वह सवारी छोड़कर घर लौट रहा था. करीब नौ बजे अपने गांव के यात्री शेड के पास वाहन पार्क कर सुस्ताने के लिए बैठा, तभी अचानक यात्री शेड की छत उसके ऊपर गिर गई.

पढ़ें- चारधाम यात्रा में टूट रहा रिकॉर्ड, महज 12 दिनों में 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

आसपास के लोगों किसी चीज की गिरने की आवाज पर बाहर आये. देखा की यात्री शेड टूटा हुआ था. इसी दौरान युवक के चीखने की भी आवाज सुनाई दी. लोग दौड़ते हुए उसके पास पहुंचे. लोगों ने आनन-फानन में उसे शेड से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजस्व उप निरीक्षण सतेंद्र सिंह ने बताया परिजनों के अनुरोध पर मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया. बताया जा रहा है कि युवक की एक महीने पहले ही शादी हुई थी.

पौड़ी: निसणी के टांड्यू गांव के एक युवक की मौत यात्री शेड के टूटने के चलते हो गई. बताया जा रहा है कि युवक निजी वाहन चलाता था. घर लौटते समय वह यात्री शेड पर सुस्ताने के लिए बैठा था, तभी यात्री शेड के टूटकर उसके ऊपर गिर गई.

राजस्व क्षेत्र पैडुलस्यूं-एक के अन्तंर्गत राजस्व उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम टांड्यू निवासी किशन सिंह (27) पुत्र बिजेंद्र सिंह की यात्री शेड के टूटने के चलते मौत हो गई. वह निजी वाहन चलाता है. शाम को वह सवारी छोड़कर घर लौट रहा था. करीब नौ बजे अपने गांव के यात्री शेड के पास वाहन पार्क कर सुस्ताने के लिए बैठा, तभी अचानक यात्री शेड की छत उसके ऊपर गिर गई.

पढ़ें- चारधाम यात्रा में टूट रहा रिकॉर्ड, महज 12 दिनों में 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

आसपास के लोगों किसी चीज की गिरने की आवाज पर बाहर आये. देखा की यात्री शेड टूटा हुआ था. इसी दौरान युवक के चीखने की भी आवाज सुनाई दी. लोग दौड़ते हुए उसके पास पहुंचे. लोगों ने आनन-फानन में उसे शेड से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजस्व उप निरीक्षण सतेंद्र सिंह ने बताया परिजनों के अनुरोध पर मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया. बताया जा रहा है कि युवक की एक महीने पहले ही शादी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.