ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर में 4 नशा तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की पौने तीन किलो चरस बरामद - UDHAM SINGH NAGAR DRUG SMUGGLING

पहाड़ के चरस लाकर मैदानी जिलों में बेचने जा रहे थे, एसओजी और नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

UDHAM SINGH NAGAR DRUG SMUGGLING
नानकमत्ता में 4 नशा तस्कर गिरफ्तार (Photo courtesy- Udham Singh Nagar Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 11 hours ago

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने 2.744 किलोग्राम चरस के साथ नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत पांच लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपी पहाड़ से चरस की खेप ला कर जनपद में सप्लाई करते थे. इस बार उनके चरस सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

उधम सिंह नगर में 4 नशा तस्कर गिरफ्तार: SOG और नानकमत्ता पुलिस ने चरस की तस्करी कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक कार सहित 2.744 किलोग्राम चरस बरामद की है. बरामद चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में पांच लाख रुपए कीमत आकी जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

कार से कर रहे थे चरस तस्करी: जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि नानकमत्ता क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी होने जा रही है. इस पर टीम ने देर रात प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के पास चेकिंग अभियान चलाया. तभी एक कार सामने से आती हुई दिखाई दी. कार को रोकने का इशारा किया गया तो कार चालक सहित बैठे लोग सकपका गए.

पौने तीन किलो चरस बरामद: शक होने पर चालक सहित अन्य तीन लोगों की तलाशी ली गई तो आरोपियों से 2.744 किलोग्राम चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हिमांशु पाण्डे निवासी छतरपुर, पंतनगर, उधम सिंह नगर, मिथिलेश भगत निवासी वार्ड न0-06 आवास विकास, ट्राजिंट कैंप, उधम सिंह नगर, मनोज सिंह निवासी खुम्ती, बलुवा कोट, पिथौरागढ़, हर सिंह फर्सवाण निवासी खुम्ती, बलुवा कोट, पिथौरागढ़ बताया गया.

एसएसपी ने क्या कहा: उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि-

आरोपियों ने पूछातछ में खुलासा कि कि वह चरस की खेप पहाड़ी जनपद से कम दाम में खरीद कर लाए. इसे वह उधम सिंह नगर जनपद और आसपास के अन्य जिलों में ऊंचे दाम पर खपाने की फिराक में थे. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है.
-मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, उधम सिंह नगर-

ये भी पढ़ें: महाकुंभ मेले में चरस खपाने ले जा रहा नशा तस्कर गिरफ्तार, दो स्मैक स्मगलर भी अरेस्ट, 65 लाख का माल बरामद

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने 2.744 किलोग्राम चरस के साथ नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत पांच लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपी पहाड़ से चरस की खेप ला कर जनपद में सप्लाई करते थे. इस बार उनके चरस सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

उधम सिंह नगर में 4 नशा तस्कर गिरफ्तार: SOG और नानकमत्ता पुलिस ने चरस की तस्करी कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक कार सहित 2.744 किलोग्राम चरस बरामद की है. बरामद चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में पांच लाख रुपए कीमत आकी जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

कार से कर रहे थे चरस तस्करी: जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि नानकमत्ता क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी होने जा रही है. इस पर टीम ने देर रात प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के पास चेकिंग अभियान चलाया. तभी एक कार सामने से आती हुई दिखाई दी. कार को रोकने का इशारा किया गया तो कार चालक सहित बैठे लोग सकपका गए.

पौने तीन किलो चरस बरामद: शक होने पर चालक सहित अन्य तीन लोगों की तलाशी ली गई तो आरोपियों से 2.744 किलोग्राम चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हिमांशु पाण्डे निवासी छतरपुर, पंतनगर, उधम सिंह नगर, मिथिलेश भगत निवासी वार्ड न0-06 आवास विकास, ट्राजिंट कैंप, उधम सिंह नगर, मनोज सिंह निवासी खुम्ती, बलुवा कोट, पिथौरागढ़, हर सिंह फर्सवाण निवासी खुम्ती, बलुवा कोट, पिथौरागढ़ बताया गया.

एसएसपी ने क्या कहा: उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि-

आरोपियों ने पूछातछ में खुलासा कि कि वह चरस की खेप पहाड़ी जनपद से कम दाम में खरीद कर लाए. इसे वह उधम सिंह नगर जनपद और आसपास के अन्य जिलों में ऊंचे दाम पर खपाने की फिराक में थे. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है.
-मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, उधम सिंह नगर-

ये भी पढ़ें: महाकुंभ मेले में चरस खपाने ले जा रहा नशा तस्कर गिरफ्तार, दो स्मैक स्मगलर भी अरेस्ट, 65 लाख का माल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.