पौड़ी: सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही हैं. कोई लॉकडाउन में गरीबों को खाना खिलाकर सेवा कर रहा है तो कोई मास्क बांटकर लोगों को कोरोना से बचाने की कोशिश कर रहा है. पौड़ी में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सदस्य इस दिनों जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित कर रहे हैं.
पौड़ी में युवा कांग्रेस के सदस्य पहले घरों पर ही मास्क तैयार कर रहे हैं उसके बाद वे क्षेत्र में जाकर जरुरतमंद लोगों को दे रहे हैं. इसके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को कोरोना से किस तरह बचा जा सकता है इसके लिए जागरुक भी कर रहे हैं. इसी दौरान वे सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रख रहे हैं.
पढ़ें- LOCKDOWN उल्लंघन: कुमाऊं में पुलिस ने 7,750 वाहनों का काटा चालान
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी ने बताया कि देश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं. बहुत से ग्रामीण इलाकों में लोगों के पास मास्क नहीं है. ऐसे में वे उन क्षेत्रों में जाकर लोगों को मास्क दे रहे हैं. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में भी बता रहे हैं.