ETV Bharat / state

पौड़ीः युवा कांग्रेस ने भाजपा विधायक पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप - MLA Mukesh Koli accused of commission

बीजेपी के विधायक मुकेश कोली पर युवा कांग्रेस ने हमला बोला है और उनके द्वारा करवाए जा रहे विधायक निधि के कार्य में 25% कमीशन लेने का आरोप लगाया है.

pauri news
pauri news
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 5:56 PM IST

पौड़ीः भारतीय जनता पार्टी के विधायक मुकेश कोली पर उनके ही पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश रावत ने 25% कमीशन लेने का आरोप लगाया था, जिस पर अब कांग्रेस ने भी हमला बोला है.

युवा कांग्रेस ने भाजपा विधायक पर लगाया कमीशन का आरोप.

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भाष्कर बहुगुणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, वह लंबे समय से इस बात को उजागर कर रहे थे कि पौड़ी विधायक की ओर से जो विधायक निधि के कार्य करवाए जा रहे हैं, उसमें 25% कमीशन लिया जा रहा है. जिससे धरातल पर विकास कार्यों में गुणवत्ता आना संभव नहीं है. ऐसे में जब उन्हीं की पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने इस बात को सार्वजनिक किया है तो अब प्रदेश सरकार को ऐसे विधायकों को तत्काल प्रभाव से निकाल देना चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पौड़ी के विधायक द्वारा शुरुआती समय से ही कमीशन लेकर विधायक निधि के कार्य दिए जा रहे थे, जिससे उनके ही कार्यकर्ता परेशान हो रहे थे. वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व में भी इस बात का विरोध किया गया था कि, पौड़ी विधायक की ओर से कमीशन के नाम पर जो पैसा लिया जा रहा है, वह कहीं न कहीं भ्रष्टाचार को न्योता दे रहा है.

वहीं प्रदेश की सरकार खुद को जीरो टॉलरेंस की सरकार कहती है, लेकिन पौड़ी के विधायक विधायक निधि के कार्यों में 25% कमीशन ले रहे हैं. यदि त्रिवेंद्र की सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की सरकार है, तो ऐसे विधायकों का बहिष्कार करते हुए उन्हें तुरंत पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.

उधर, युवा कांग्रेस के लगाए आरोपों पर पौड़ी विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए उन पर लगाए जा रहे सारे आरोपों को निराधार बताया है.

पौड़ीः भारतीय जनता पार्टी के विधायक मुकेश कोली पर उनके ही पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश रावत ने 25% कमीशन लेने का आरोप लगाया था, जिस पर अब कांग्रेस ने भी हमला बोला है.

युवा कांग्रेस ने भाजपा विधायक पर लगाया कमीशन का आरोप.

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भाष्कर बहुगुणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, वह लंबे समय से इस बात को उजागर कर रहे थे कि पौड़ी विधायक की ओर से जो विधायक निधि के कार्य करवाए जा रहे हैं, उसमें 25% कमीशन लिया जा रहा है. जिससे धरातल पर विकास कार्यों में गुणवत्ता आना संभव नहीं है. ऐसे में जब उन्हीं की पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने इस बात को सार्वजनिक किया है तो अब प्रदेश सरकार को ऐसे विधायकों को तत्काल प्रभाव से निकाल देना चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पौड़ी के विधायक द्वारा शुरुआती समय से ही कमीशन लेकर विधायक निधि के कार्य दिए जा रहे थे, जिससे उनके ही कार्यकर्ता परेशान हो रहे थे. वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व में भी इस बात का विरोध किया गया था कि, पौड़ी विधायक की ओर से कमीशन के नाम पर जो पैसा लिया जा रहा है, वह कहीं न कहीं भ्रष्टाचार को न्योता दे रहा है.

वहीं प्रदेश की सरकार खुद को जीरो टॉलरेंस की सरकार कहती है, लेकिन पौड़ी के विधायक विधायक निधि के कार्यों में 25% कमीशन ले रहे हैं. यदि त्रिवेंद्र की सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की सरकार है, तो ऐसे विधायकों का बहिष्कार करते हुए उन्हें तुरंत पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.

उधर, युवा कांग्रेस के लगाए आरोपों पर पौड़ी विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए उन पर लगाए जा रहे सारे आरोपों को निराधार बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.