श्रीनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से दो दिवसीय पौड़ी दौरे पर हैं. जिसका कांग्रेस ने विरोध करना शुरू कर दिया है.आज पौड़ी में यूथ कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा. कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हाथों में काले झंडे लेकर सीएम धामी के पौड़ी दौरे का विरोध किया. प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को पुलिस ने पहले ही कंडोलिया मैदान जाने से रोक दिया. जिससे गुस्साए कांग्रेसियों ने गो बैक सीएम के नारे लगाये.
इस दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा प्रदेश में बेरोजगार युवा रोजगार के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार युवाओं को लाठियों से मार रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा सरकार की मनमानी को चलने नहीं दिया जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा वे सीएम के पौड़ी दौरे का आज विरोध कर रहे हैं, साथ ही वे सीएम के दूसरे कार्यक्रमों का भी विरोध करेंगे.
पढ़ें- Congress on Lathicharge: लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस, लगातार 7 दिन करेगी पुलिस मुख्यालय का घेराव
बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 और 13 फरवरी को मुख्यालय पौड़ी में रहेंगे. इस दौरान सीएम धामी विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. कंडोलिया में होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सुबह से ही तैयारियों में जुटा रहा. मुख्यमंत्री कंडोलिया मैदान में 'मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना' का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सीएम पूर्व सैनिक संगठन एवं शहीदों के परिजनों के साथ संवाद, प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद, सुझाव, व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे.
पढ़ें- CM Dhami Pauri Visit: पौड़ी से होगा मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ
सोमवार 13 फरवरी को सीएम विकास भवन सभागार में एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ 'क्यों होता है गांव से पलायन' विषय पर संवाद करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. सीएम के कार्यक्रम में कोई कोर कसर न हो इसके लिए कोटद्वार और श्रीनगर से अतिरिक्त पुलिस बल आदि तैनात किये गये हैं.