श्रीनगर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्या ने श्रीनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही आगामी विधासनसभा चुनाव में बूथ स्तर पर मजबूती के लिए जुटने का आह्वान किया.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्या पौड़ी के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक पर 2022 विधानसभा चुनावी की रणनीति को लेकर चर्चा की. इस दौरान प्रदीप सूर्या ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी चरम पर है, जिससे युवा काफी हताश हैं. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ डाली है. ऐसे में यूथ कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखेंगे.
पढ़ें-ड्रोन उद्योग बैठक में बोले सिंधिया- उत्तराखंड को बनाना है ड्रोन स्पोर्ट्स का केंद्र
उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इसलिए यूथ कांग्रेस युवाओं पर अपनी पकड़ मजबूत बनाएगी. बूथ स्तर तक यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोटरों को भाजपा सरकार की विफलताओं के बारे में बताएंगे कि किस तरह से प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई सरकार ने बढ़ाई है उसका काला चिट्ठा जनता के बीच खोला जाएगा.