श्रीनगर: सब्जी मंडी में एक युवक को अपना वाहन दुकान के बाहर खड़ा करना मंहगा पड़ गया. दुकान में कार्यरत दो लोगों ने युवक की जमकर धुनाई (Fight in Srinagar vegetable market) कर दी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद युवक के परिजनों सहित स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. सभी ने कोतवाली पहुंचकर मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी (People reached Kotwali for arrest) की मांग की.
पीड़ित युवक अर्जुन ने बताया कि उसने अपना वाहन खुशी क्लॉथ हाउस के बाहर थोड़ी देर के लिए खड़ा किया था. तभी दो युवक दुकान से बाहर आये. जिसके बाद उन्होंने उसके साथ गाली गलौज करनी शुरू करी दी. थोड़ी देर बाद वे उसके साथ मारपीट करने लगे. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद बमुश्किल युवक की जान बची. वहीं, इस घटना में युवक घायल हो गया.
पढ़ें- पुलकित आर्य की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली में तैनात एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि इस मामले दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. गिरफ्तारी से पूर्व युवक कोर्ट चले गए और वहां से जमानत करवा लाये हैं. साथ ही इस मामले में जांच की जा रही है.