पौड़ी: सोशल मीडिया पर युवती को अश्लील मैसेज के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पीड़ित युवती ने आरोपित के खिलाफ बीती 26 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी.
पीड़िता ने पुलिस ने बताया था कि युवक बार-बार उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील मैसेज भेज रहा है. पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. डीसीआरबी प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने विवेचना के दौरान आरोपित के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्र किए गए. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पौड़ी कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि युवती की शिकायत पर आईटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, पुख्ता सबूतों के आधार पर आरोपित विजय को उसके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.