कोटद्वार: नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर-35 तेलीबाडा निवासी पूर्व सैनिक ने परिवार समेत तहसील परिसर में धरना दिया. पूर्व सैनिक का आरोप है कि उसके छाटे भाई ने भू-माफिया और पटवारी से मिलकर गलत तरीके से भूमि का बंटवारा किया. पीड़ित परिवार के शिकायत पत्र पर उप जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.
पूर्व सैनिक देवी दयाल सिंह ने बताया कि पिता ने जीवित रहते ही 1996 में जमीन का बंटवारा कर दिया था. लेकिन उनके छोटे भाई जगदीश सिंह ने उक्त भूमि बंटवारे को मानने से इंकार कर दिया. आरोप लगाया कि बंटवारा विवाद के बाद ही पट्टी पटवारी ने भूमि की गलत माप करके उनके हिस्से में कम भूमि दिखाई है. इसके बाद भाई ने उक्त जमीन पर लोहे के एंगल लगाकर चारदीवारी कर दी है.
पढ़ें- DM ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर ली बैठक, कार्य जल्दी पूरे करने के निर्देश
आरोप है कि छोटे भाई ने उसकी भूमि पर लगी सोयाबीन की फसल पर भी ट्रैक्टर चलवा दिया था. जब उसकी पत्नी और बेटे की बहू सोयाबीन की फसल उठाने के लिए खेत में पहुंचे तो भतीजे ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी.
पीड़ित परिवार ने पटवारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही जमीन से अवैध कब्जे को हटवाने के साथ मारपीट के मामले में छोटे भाई और भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने कानूनगो दुगड्डा को जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने अपना धरना खत्म कर दिया है. उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.