पौड़ी: नैनीडांडा चौकी के अंतर्गत धुमाकोट में एक लोडर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वाहन धुमाकोट से हल्दूखाल की तरफ जा रहा था.
प्रभारी थानाध्यक्ष नैनीडांडा चौकी भावना भट्ट ने बताया कि नैनीडांडा ब्लॉक के तहत धुमाकोट के हल्दूखाल के समीप एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में चालक के साथ एक और सवार था. दुघर्टना की सूचना आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में घायलों का रेस्क्यू कर सीएचसी नैनीडांडा पहुंचाया.
पढ़ें- 22 घंटे से अधिक चला विधानसभा का बजट सत्र, सदन में पूछे गये 573 सवाल, जानिए क्या कुछ रहा खास
प्रभारी एसएचओ भट्ट ने बताया दुघर्टना में वाहन चालक और सवार को गंभीर चोटें आई. दुर्घटना में दोनों बेहोशी की हालत में पाये गये. पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी नैनीडांडा पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने वाहन में सवार 17 साल के सिमली गांव निवासी सुनील पुत्र श्याम लाल को मृत घोषित कर दिया. एसएचओ ने बताया वाहन चालक राजेंद्र (34) पुत्र बिहारी लाल निवासी हल्दुखाल को गंभीर चोटें आई हैं. जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.