पौड़ी: जी-20 के अंतर्गत वाई-20 कॉन्क्लेव का आयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में किया गया. इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही कार्यक्रम में डिजिटल हेल्थ की मुख्य भूमिका को बताया गया. इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
ऋषिकेश एम्स के सहयोग एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की विशेष पहल पर कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्व विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हेम चन्द्रा ने वर्चुअल जुड़कर वाई-20 कॉन्क्लेव के आयोजन की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि कार्यक्रम से देश में स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी होगी, जिसका फायदा लोगों को मिलेगा. इस मौके पर एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोनाकाल में स्वास्थ्य से जुड़े क्षेत्र में डिजिटल सेवाओं की क्षमता ने अपना अहसास कराया है. कहा कि टेलीमेडिसिन डिजिटल हेल्थ का विशेष कार्यक्रम है.
पढ़ें-CPA meeting में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहाड़ी टोपी पहनकर हुईं शामिल
वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य का लोगों को फायदा मिल रहा है और समय के साथ इस क्षेत्र में तेजी से विकास भी हुआ है. उन्होंने डिजिटल स्वास्थ्य को वैश्विक संस्थागत ढांचा बनाए जाने पर जोर दिया.वहीं आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में सुजल ने प्रथम, शिवाली और शोभना ने द्वितीय तथा प्रांजली व रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रभलीन ने प्रथम, कनिष्का ने द्वितीय तथा ओसिन पुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. टेड टॉक्स में ओशिन पुरी ने प्रथम, उजमा अंसारी व कनिका बिष्ट ने द्वितीय, आशुतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.