श्रीनगर: गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल गुरुवार को अपने कार्यालय पहुंची और विवि का प्रशासनिक कामकाज शुरू किया. कार्यालय में पहुंचते ही कुलपति नौटियाल ने सबसे पहले खुद ही पूरे कार्यालय को सैनिटाइज किया.
कुलपति नौटियाल ने बताया कि प्रशासनिक भवन में सिर्फ उसी को आने को कहा गया है, जिसका आना जरूरी हो. कुलपति देहरादून (रेड जोन) से श्रीनगर पहुंची थीं तो स्थानीय प्रशासन ने उनकी जांच भी कराई थी.
पढ़ें- उत्तराखंड: आज भेजे गये 197 कोरोना संदिग्धों के सैंपल, अब तक 47 लोगों में पुष्टि
डीएम पौड़ी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कुलपति नियमों का पालन करते हुए सामान्य कामकाज कर सकती हैं. लॉकडाउन होने की वजह से गढ़वाल विवि में भी क्लासेज शुरू नहीं हो सकती हैं. इसीलिए वहां भी पठन-पाठन ऑनलाइन चल रहा है. विवि के प्रशासनिक भवन और कैंपस में सिर्फ आवश्यक सेवाओं वाले अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी पर हैं. अन्य अधिकारी/कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं.