श्रीनगर: पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला जागृति समारोह का आयोजन किया गया. चार दिवसीय समारोह का आयोजन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व ग्रामीण परिवेश में महिलाओं की स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गढ़वाल केन्द्रीय विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कुलपति ने समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. इस मौके पर रस्सा-कस्सी, कविता पाठ, मांगल गीत प्रतियोगिता समेत अन्य कई सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. जीतने वाले प्रतियोगियों को इनामी राशि के साथ पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
पढ़ें- ग्रामीणों क्षेत्रों में दिखती है होली की कई परंपराएं, जगह-जगह मची धूम
कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को मंच प्रदान करना है. साथ ही समाज लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को इस मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा.