कोटद्वार: शहर की एक कॉलोनी में पांच नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर एक घर में लूट की घटना को अंजाम दे डाला. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि कोटद्वार कोतवाली के देवी रोड स्थित एक कॉलोनी में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब प्रमोद कुमार प्रजापति के घर में पांच लुटेरों ने बंदूक की नोक पर घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दे डाला. लुटेरों ने परिवार की महिलाओं को बंधक बनाकर पूरे घर को लूटा. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची कोटद्वार कोतवाली पुलिस व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने घटना की जानकारी प्राप्त की.
ये भी पढ़ें: शिवालिक एलीफेंट रिजर्व को खत्म करेगी त्रिवेंद्र सरकार, जल्द जारी हो सकता है शासनादेश
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि सुबह 7:00 बजे के लगभग कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड स्थित एक कॉलोनी में 5 नकाबपोश घर में घुसे और बंदूक की नोक पर घर में मौजूद महिलाओं को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है. आसपास के चेक पोस्टों की चेकिंग बढ़ा दी गई है. घर के आसपास स्थित सीसीटीवी कैमरों की मदद से नकाबपोश बदमाशों की खोजबीन जारी है.