ETV Bharat / state

पौड़ी: मास्क बनाकर कई महिलाओं को मिला रोजगार

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क पहनना बेहद महत्वपूर्ण है. इसी कड़ी में अब पौड़ी जिले के कुछ दर्जी खुद ही मास्क बनाने लग गए हैं. इससे महिलाओं को भी रोजगार मिला है.

pauri news
image
author img

By

Published : May 23, 2020, 2:42 PM IST

Updated : May 23, 2020, 5:49 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिन जिलों में पहले एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं था वहां भी अब मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे प्रदेश में कोरोना का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क पहनना बेहद महत्वपूर्ण है. इसी कड़ी में अब पौड़ी जिले के कुछ दर्जी खुद ही मास्क बनाने लग गए हैं. इससे यहां की महिलाओं को भी रोजगार का अवसर मिल रहा है.

कोराना संक्रमण के इस काल में हजारों लोग बेरोजगार हो चुके हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने नए रोजगार के आयाम पैदा किए हैं. श्रीनगर में ऐसे ही कई दर्जी हैं जिन्होंने बेरोजगारी के इस दौर में नया रोजगार खड़ा किया. कई महिलाओं को रोजगार के अवसर देकर व्यवसाय के साथ समाज सेवा का बीड़ा भी उठाया है.

मास्क बनाकर कई महिलाओं को मिला रोजगार

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: कुमाऊं विवि के छात्रों को मिलेगा विदेश में पढ़ने का मौका

श्रीनगर में कुशलानाथ नाम का एक दर्जी पहले कपड़े सिलने का काम करता था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से रोजगार बंद पड़ गया. ऐसे में उसके और गांव की कई महिलाओं के सामने खाने का संकट मंडराने लगा. कुशलानाथ ने मास्क बनाने का कार्य शुरू किया और इन्हें बनाकर बाजारों में बेचने लगा. इससे उनके साथ कई महिलाओं को भी रोजगार मिला है.

बता दें कि, ये महिलायें दिन के 100 से 150 मास्क बना लेती हैं. कुशलानाथ का कहना है कि वो कोरोना वॉरियर्स को मास्क फ्री में उपलब्ध करा रहे हैं. अन्य लोगों को सूती के मास्क केवल 20 रुपए में बेचे जा रहे हैं. बाजार में ऐसे ही अन्य मास्क 30 रुपए में बिक रहे हैं.

श्रीनगर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिन जिलों में पहले एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं था वहां भी अब मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे प्रदेश में कोरोना का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क पहनना बेहद महत्वपूर्ण है. इसी कड़ी में अब पौड़ी जिले के कुछ दर्जी खुद ही मास्क बनाने लग गए हैं. इससे यहां की महिलाओं को भी रोजगार का अवसर मिल रहा है.

कोराना संक्रमण के इस काल में हजारों लोग बेरोजगार हो चुके हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने नए रोजगार के आयाम पैदा किए हैं. श्रीनगर में ऐसे ही कई दर्जी हैं जिन्होंने बेरोजगारी के इस दौर में नया रोजगार खड़ा किया. कई महिलाओं को रोजगार के अवसर देकर व्यवसाय के साथ समाज सेवा का बीड़ा भी उठाया है.

मास्क बनाकर कई महिलाओं को मिला रोजगार

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: कुमाऊं विवि के छात्रों को मिलेगा विदेश में पढ़ने का मौका

श्रीनगर में कुशलानाथ नाम का एक दर्जी पहले कपड़े सिलने का काम करता था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से रोजगार बंद पड़ गया. ऐसे में उसके और गांव की कई महिलाओं के सामने खाने का संकट मंडराने लगा. कुशलानाथ ने मास्क बनाने का कार्य शुरू किया और इन्हें बनाकर बाजारों में बेचने लगा. इससे उनके साथ कई महिलाओं को भी रोजगार मिला है.

बता दें कि, ये महिलायें दिन के 100 से 150 मास्क बना लेती हैं. कुशलानाथ का कहना है कि वो कोरोना वॉरियर्स को मास्क फ्री में उपलब्ध करा रहे हैं. अन्य लोगों को सूती के मास्क केवल 20 रुपए में बेचे जा रहे हैं. बाजार में ऐसे ही अन्य मास्क 30 रुपए में बिक रहे हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.