कोटद्वारः नगर के भाबर क्षेत्र में जंगल में चारापत्ती लेने गई महिला पर जगंली सुअर ने कर दिया. सुअर के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला का राजकीय बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है. जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर (कलालघाटी) निवासी 28 वर्षीय कुसुमदेवी पत्नी दिवाकर गांव की महिलाओं के साथ पशुओं के लिए घास लेने के लिए जंगल गई थी, तभी सुअर ने कुसुम पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ेंः गर्जिया मंदिर के पास पलटी स्कूली बस, 16 बच्चे घायल
अन्य महिलाओं ने शोर मचाकर किसी तरह सुअर को भगाया, लेकिन तब तक सुअर उसे गंभीर रूप से घायल कर चुका था. महिलाओं ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से कुसुम को राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है.