कोटद्वारः लैंसडाउन कोतवाली क्षेत्र में नामकरण समारोह को दौरान देर रात हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला गंभीर रुप से घायल गई. महिला नेपाली मूल की बताई जा रही है. गोली महिला के पांव में लगी है. महिला को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती किया गया है. जहां महिला का उपचार किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान माया के रुप में हुई है, जो लंबे समय से डेरियाखाल लैंसडाउन में रह रही थी. बताया जा रहा है कि देर रात लैंसडाउन बाजार के निकट ही वह रिश्तेदारों के यहां नामकरण समारोह में गई थी. तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति ने हवा में फायर कर दी. जो महिला के पांव पर लग गई. हादसे में अन्य महिलाएं भी मामूली रुप से घायल हुई हैं.
पढ़ेंः चंपावत: आचार संहिता उल्लंघन मामले में ईओ और तत्कालीन एसडीएम पर गिर सकती है गाज
बताया ये भी जा रहा है कि समारोह में मौजूद अन्य लोगों ने उस व्यक्ति से पिस्टल व गोली छीनकर पुलिस को सौंप दी. लेकिन लैंसडाउन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय का कहना है कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है.