पौड़ी: तहसील सतपुली के अंतर्गत विकास मोहल्ला में नहाते समय करंट लगने से एक महिला की मौत (Woman dies due to electrocution) हो गई. बताया जा रहा है कि महिला नहाने के लिए बाथरूम में गई थी. इसी दौरान महिला को बिजली का जोरदार झटका लग गया. महिला के चिल्लाने पर परिजनों और पड़ोसियों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर महिला को अस्पताल पहुंचायाय जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सतपुली तहसील के क्षेत्र के विकास मोहल्ला वार्ड (Vikas Mohalla of Satpuli Tehsil) में बाथरूम में नहाने गयी 26 साल की वैशाली पत्नी विकास रावत को बिजली का जोरदार झटका लग गया. बिजली का झटका लगने से पहले तो महिला चिल्लाई. इस पर परिजन और पड़ोसी ने चिल्लाने की आवाज सुन बाथरूम की तरफ दौड़े. सभी ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला.
पढ़ें- कैंची धाम पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, नीम करौली बाबा से की प्रार्थना
तब तक महिला बेसुध हो चुकी थी. राजस्व निरीक्षक अमित नेगी ने बताया कि करंट लगने से महिला की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई. परिजनों के अनुसार बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे हंस अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पंचनामा तथा पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.