पौड़ी: नदी में फिसलकर गिरने से महिला लापता हो गई थी. जिसका शव तीन दिन बाद बरामद कर लिया गया है. मामला नौ जनवरी का है. जब बर्फबारी और तेज बारिश के बाद फिसलन भरे रास्ते से गुजरते हुए महिला नयार नदी में जा गिरी थी. तीन दिनों तक चले रेस्क्यू अभियान में स्थानीय लोगों और राजस्व टीम ने एसडीआरएफ की मदद से महिला का शव बरामद कर लिया है. शव मृतका के परिवार जनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़े:आजादी के बाद लिखे गए इतिहास में कई बड़े पहलुओं की अनदेखी हुई : PM मोदी
स्थानीय लोगों के अनुसार, राजस्व टीम की मदद से ग्रामीणों ने लापता महिला को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन तीन दिन बाद महिला का शव बरामद कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान सावित्रि देवी निवासी थलीसैंड के रुप में हुई है.
ये भी पढ़े:वन दरोगा की भर्ती पर लगी रोक पर बोले हरक सिंह- बेरोजगार युवाओं के हित में होगा निर्णय
गौरतलब है कि बीते दिनों पौड़ी में हुई तेज बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम तो साफ हो गया लेकिन रास्तों में पाला पड़ने से फिसलन अभी भी बनी हुई है. क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक जितेंद्र रावत ने बताया कि नौ जनवरी को सावित्री देवी (70) सड़क से फिसलकर नयार नदी में जा गिरी. नदी का बहाव तेज होने से महिला बह गई. तीन दिन के बाद एसडीआरएफ टीम की मदद से महिला का शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस द्वारा महिला के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.