कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के बादकोट ग्राम सभा में प्रधान पद पर दो महिला प्रत्याशियों को बराबरी का वोट मिला. जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों में प्रधान बनने की होड़ लगी रही. इस पर उप जिलाधिकारी के निर्देशों पर दोनों महिलाओं के नाम से एक-एक पर्ची बनाई गई. वहीं उप जिलाधिकारी ने पर्तचियों को एक डब्बे में बंद कर उससे एक पर्ची बाहर निकाली. बाहर निकाली गई पर्ची में पुष्पा देवी का नाम आने पर उन्हें प्रधान पद का प्रत्याशी घोषित किया गया.
यह भी पढ़ें: चेक फ्रॉड कर AIR FORCE के खाते से लाखों उड़ा ले गया ठेकेदार, अगली साजिश से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि बादकोट ग्राम सभा में कुल 218 वोटर थे, जिसमें कुल 159 वोट दोनों पक्षों को पड़े. 3 वोट खराब बोने के बाद दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में 78-78 आए. वहीं दुगड्डा ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर मृत्यजय सिंह का कहना है कि प्रधान पद के लिए लॉटरी नियम के अनुसार महिला प्रत्याशी पुष्पा देवी को चयनित किया गया है. उन्होंने कहा कि लॉटरी की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पंचायती राज नियमावली 1994 के अनुसार जो कि उत्तराखंड में भी लागू होती है. इसलिए इस प्रक्रिया का पालन करते हुए एक प्रत्याशी को विजय घोषित किया गया.