ETV Bharat / state

पंचायत मतगणना: यहां लॉटरी के जरिए हुआ प्रत्याशी का चयन, दोनों पक्ष को मिले बराबर मत - लॉटरी की प्रक्रिया

पंचायत चुनाव मतगणना में मंगलवार को दुगड्डा ब्लॉक के बादकोट ग्राम सभा में प्रधान पद पर दो महिला प्रत्याशियों को बराबर के वोट मिले. जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने लॉटरी के जरिए एक प्रत्याशी को प्रधान पद के लिए घोषित किया.

लॉटरी से बनी प्रधान.
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 3:18 PM IST

कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के बादकोट ग्राम सभा में प्रधान पद पर दो महिला प्रत्याशियों को बराबरी का वोट मिला. जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों में प्रधान बनने की होड़ लगी रही. इस पर उप जिलाधिकारी के निर्देशों पर दोनों महिलाओं के नाम से एक-एक पर्ची बनाई गई. वहीं उप जिलाधिकारी ने पर्तचियों को एक डब्बे में बंद कर उससे एक पर्ची बाहर निकाली. बाहर निकाली गई पर्ची में पुष्पा देवी का नाम आने पर उन्हें प्रधान पद का प्रत्याशी घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें: चेक फ्रॉड कर AIR FORCE के खाते से लाखों उड़ा ले गया ठेकेदार, अगली साजिश से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि बादकोट ग्राम सभा में कुल 218 वोटर थे, जिसमें कुल 159 वोट दोनों पक्षों को पड़े. 3 वोट खराब बोने के बाद दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में 78-78 आए. वहीं दुगड्डा ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर मृत्यजय सिंह का कहना है कि प्रधान पद के लिए लॉटरी नियम के अनुसार महिला प्रत्याशी पुष्पा देवी को चयनित किया गया है. उन्होंने कहा कि लॉटरी की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पंचायती राज नियमावली 1994 के अनुसार जो कि उत्तराखंड में भी लागू होती है. इसलिए इस प्रक्रिया का पालन करते हुए एक प्रत्याशी को विजय घोषित किया गया.

कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के बादकोट ग्राम सभा में प्रधान पद पर दो महिला प्रत्याशियों को बराबरी का वोट मिला. जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों में प्रधान बनने की होड़ लगी रही. इस पर उप जिलाधिकारी के निर्देशों पर दोनों महिलाओं के नाम से एक-एक पर्ची बनाई गई. वहीं उप जिलाधिकारी ने पर्तचियों को एक डब्बे में बंद कर उससे एक पर्ची बाहर निकाली. बाहर निकाली गई पर्ची में पुष्पा देवी का नाम आने पर उन्हें प्रधान पद का प्रत्याशी घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें: चेक फ्रॉड कर AIR FORCE के खाते से लाखों उड़ा ले गया ठेकेदार, अगली साजिश से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि बादकोट ग्राम सभा में कुल 218 वोटर थे, जिसमें कुल 159 वोट दोनों पक्षों को पड़े. 3 वोट खराब बोने के बाद दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में 78-78 आए. वहीं दुगड्डा ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर मृत्यजय सिंह का कहना है कि प्रधान पद के लिए लॉटरी नियम के अनुसार महिला प्रत्याशी पुष्पा देवी को चयनित किया गया है. उन्होंने कहा कि लॉटरी की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पंचायती राज नियमावली 1994 के अनुसार जो कि उत्तराखंड में भी लागू होती है. इसलिए इस प्रक्रिया का पालन करते हुए एक प्रत्याशी को विजय घोषित किया गया.

Intro:summary दुगड्डा ब्लॉक के बादकोट ग्राम सभा में प्रधान पद पर दो महिला प्रत्याशियों को बराबर बराबर 78- 78 वोट मिली, जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने लॉटरी के द्वारा एक प्रत्याशी की जीत की घोषणा की।


intro kotdwar दुगड्डा ब्लॉक के बादकोट ग्राम सभा में प्रधान पद पर दो महिला प्रत्याशियों को बराबर बराबर वोट मिली, जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों में प्रधान बनने की होड़ लगी रही, उप जिलाधिकारी के निर्देशों पर दोनों महिलाओं के नाम से एक-एक पर्ची बनाई गई और उप जिलाधिकारी के द्वारा उसे एक डब्बे में बंद कर उससे एक पर्ची निकाली गई, पर्ची में पुष्पा देवी के नाम की पर्ची बाहर निकली जिसे प्रधान पद का प्रत्याशी उपजिलाधिकारी के द्वारा घोषित किया गया।
बादकोट ग्राम सभा में टोटल 218 वोटर थे, जिसमें कुल 159 वोट दोनों पक्षों को पड़ी 3 भोटे खराब हुई, जिसके बाद स्थिति ऐसे सामने आई कि दोनों प्रत्याशियों को 78- 78 वोटिंग पड़ी।


Body:वीओ1- वही दुगड्डा ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि प्रधान पद के दो प्रत्याशियों को बादकोट ग्राम सभा में बराबर बराबर मत मिले, उसमें जो नियम है लॉटरी के अनुसार चयन किया गया , इसमें एक महिला प्रत्याशी पुष्पा देवी को विजय घोषित किया गया। लॉटरी की जो प्रक्रिया है वह उत्तर प्रदेश पंचायती राज नियमावली 1994 के अनुसार जो कि उत्तराखंड में भी लागू होती है, जिसमें ग्राम प्रधान पद नियम 108 है अगर दो प्रत्याशियों के मत बराबर होते हैं उनका चयन लाटरी के माध्यम से होता है उसमें जिसकी लॉटरी निकलती है वह एक मत अधिक प्राप्त कर लिया होता है इसलिए इस प्रक्रिया का पालन करते हुए एक प्रत्याशी को विजय घोषित किया गया।

बाइट मृत्यजयसिंह रिटर्निंग अधिकारी दुगड्डा ब्लॉक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.