श्रीनगर गढ़वाल: महिलाओं की भूमिका को समाज में बढ़ाने और महिलाओं के संवर्धन के लिए श्रीनगर में महिला जागृति समारोह 2020 का आयोजन किया जाएगा. जागृति समारोह का उदघाटन केंद्रीय गढ़वाल विवि की प्रथम महिला कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल करेंगी. सात मार्च से शुरू होने वाले जागृति समारोह में समाज में अच्छा काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा.
बता दें, कि प्रगतिशील जनमंच की तरफ से रामलीला मैदान में द्वितीय महिला जागृति समारोह 2020 का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की संयोजिका रेखा अग्रवाल व नगर पालिका सभासद विनोद मैठाणी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सात मार्च से शुरू होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन गढ़वाल विवि की कुलपति करेंगी. इसी दिन महिला कवि सम्मेलन, होली गायन, रस्सा कस्सी, म्यूजिक चियर रेस, मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिता की जाएगी. गायन, नृत्य व अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सरस मेले का थीम सॉन्ग लॉन्च, 25 राज्यों के उत्पादक करेंगे शिरकत
आठ मार्च को श्रीनगर की संघर्षशील महिलाओं को मंच के माध्य्म से सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर गढ़वाल विवि गेट पर होटल चलाने वाली महिला सरला नेगी, साफिया खान, कुमारी सुश्मिता बिष्ट और एमबीबीएस में चयनित मानसी बत्रा को सम्मानित किया जाएगा.