पौड़ी: जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को इन दिनों बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बदलते मौसम के कारण इन दिनों वायरल बुखार के साथ ही पेट दर्द, सरदर्द, जुखाम से ग्रसित मरीज रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं अस्पताल में पानी की व्यवस्था बाधित होने से मरीजों को खासी दिक्कत हो रही है.
गौर हो कि अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया कि पेयजल लाइन डेढ़ इंच की होने के चलते पानी की पूरी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिसको बढ़ाने के लिए जल संस्थान पौड़ी को पत्र भी भेजा गया है. लेकिन अभी तक कार्रवाई न होने से हालात जस के तस बने हुए हैं. वहीं जिला अस्पताल में भर्ती मरीज पेयजल संकट से जूझ रहे है. लंबे समय से चल रही दिक्कत इन दिनों और बढ़ने लगी हैं.
पढ़ें-'लिटिल बेबी' में नजर आएंगे उत्तराखंड के कलाकार, डायरेक्टर ने कही यह बात
मौसम बदलने से पौड़ी में बुखार, सरदर्द आदि संबंधित मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. भर्ती मरीजों की बढ़ती संख्या से पेयजल किल्लत ज्यादा गहराने लगा है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को पूरे दिन सिर्फ एक बाल्टी पानी से काम चलाना पड़ रहा है.