ETV Bharat / state

गुलदार की धमक ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानियां, DM से लगाई निजात दिलाने की मांग - guladaar

कल्जीखाल क्षेत्र में गुलदारों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है. जिसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से भेंट की. साथ ही जल्द गुलदारों से निजात दिलाने की मांग की है.

etv bharat
आदमखोर गुलदार के आतंक से परेशान ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:02 PM IST

पौड़ी: कल्जीखाल क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले गुलदार ने मंदिर के पुजारी को अपना शिकार बनाया था. वहीं ग्रामीण आज जिलाधिकारी पौड़ी से अपनी समस्याओं को लेकर मिलने पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से पूरे क्षेत्र में गुलदार की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे गुलदार इंसानों के साथ ही मवेशी पर हमला कर रहे हैं. वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचने के बाद भी गुलदारों के आतंक से निजात नहीं दिलवा पा रही है. उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द गुलदारों को पकड़ने की गुहार लगाई है.

गुलदार की धमक ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानियां.

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अनुमति मिलने के बाद क्षेत्र में पिंजरे लगाकर आदमखोर गुलदारों को पकड़ा जाएगा. समाज सेवी जगमोहन डांगी ने बताया कि पिछले कुछ दिन पूर्व मंदिर के पुजारी को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था. उसके बाद लगातार गुलदार आम जन मानस पर भी हमला कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आज ही एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला किया है. क्षेत्र में लगातार गुलदारों की बढ़ रही संख्या ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर गुलदारों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें : फलस्वाड़ी गांव पहुंचीं जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा, संतों ने दिया आशीर्वाद

जिलाधिकारी ने बताया कि वन विभाग की ओर से कैमरे लगाकर गुलदारों की ट्रेसिंग की जा रही है और वाइल्ड लाइफ से अनुमति मिलते ही क्षेत्र में पिजरे लगाए जाएंगे. ताकि लोगों को जल्द गुलदार से निजात मिल सकें.

पौड़ी: कल्जीखाल क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले गुलदार ने मंदिर के पुजारी को अपना शिकार बनाया था. वहीं ग्रामीण आज जिलाधिकारी पौड़ी से अपनी समस्याओं को लेकर मिलने पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से पूरे क्षेत्र में गुलदार की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे गुलदार इंसानों के साथ ही मवेशी पर हमला कर रहे हैं. वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचने के बाद भी गुलदारों के आतंक से निजात नहीं दिलवा पा रही है. उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द गुलदारों को पकड़ने की गुहार लगाई है.

गुलदार की धमक ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानियां.

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अनुमति मिलने के बाद क्षेत्र में पिंजरे लगाकर आदमखोर गुलदारों को पकड़ा जाएगा. समाज सेवी जगमोहन डांगी ने बताया कि पिछले कुछ दिन पूर्व मंदिर के पुजारी को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था. उसके बाद लगातार गुलदार आम जन मानस पर भी हमला कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आज ही एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला किया है. क्षेत्र में लगातार गुलदारों की बढ़ रही संख्या ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर गुलदारों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें : फलस्वाड़ी गांव पहुंचीं जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा, संतों ने दिया आशीर्वाद

जिलाधिकारी ने बताया कि वन विभाग की ओर से कैमरे लगाकर गुलदारों की ट्रेसिंग की जा रही है और वाइल्ड लाइफ से अनुमति मिलते ही क्षेत्र में पिजरे लगाए जाएंगे. ताकि लोगों को जल्द गुलदार से निजात मिल सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.