ETV Bharat / state

पौड़ी विधायक को ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे, लगे गो बैक के नारे

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 7:28 PM IST

पौड़ी विधायक को आज मांडाखाल के पास काले झंडे दिखाये गये हैं.

villagers-showed-black-flags-to-pauri-mla-mukesh-koli
पौड़ी विधायक को ग्रामीणों ने दिखाये काले झंडे

पौड़ी: पोखरीखेत क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पौड़ी विधायक मुकेश कोली का क्षेत्रवासियों ने काले झंडे दिखाए गए हैं. विधायक का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 4 सालों में उन्होंने क्षेत्र में एक भी विकास कार्य नहीं करवाया है. ग्रामीणों ने मांडाखाल के पास काले झंडे दिखाते हुए गो बैक के नारे लगाए.

दरअसल, पौड़ी विधायक मुकेश कोली रविवार को इंटर कालेज पोखरीखेत में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा ही रहे थे. विधायक के मांडाखाल के पास पहुंचते ही कलूंण, सीकू, भैंसवाड़ा, श्रीकोट, पोखरीखेत, चोरकंडी गांव के ग्रामीणों ने विधायक को घेर लिया. उन्होंने काले झंडे दिखाते हुए गो बैक के नारे लगाए.

पौड़ी विधायक को ग्रामीणों ने दिखाये काले झंडे

पढ़ें- रोटी की चाह में नहीं बिकने देंगे अपनी जमीन, उत्तराखंड में छिड़े भू-कानून आंदोलन की कहानी

ग्रामीण सुमन सिंह रावत का कहना है कि बीते 4 सालों में पौड़ी विधायक ने उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर एक भी कार्य की शुरुआत नहीं करवाई. जिससे क्षेत्र के सभी ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. वहीं चुनाव नजदीक होते ही एक बार फिर पौड़ी विधायक का उनके क्षेत्र में भ्रमण होना मात्र चुनावी जुमला है. इसको लेकर उन्होंने आज काले झंडे दिखाते हुए गो बैक के नारे लगाये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के युवा बेरोजगार है. वे बीते 4 सालों में रोजगार की उम्मीद लगाये बैठे हैं, मगर विधायक ने इस ओर एक भी बार ध्यान नहीं दिया.

पौड़ी: पोखरीखेत क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पौड़ी विधायक मुकेश कोली का क्षेत्रवासियों ने काले झंडे दिखाए गए हैं. विधायक का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 4 सालों में उन्होंने क्षेत्र में एक भी विकास कार्य नहीं करवाया है. ग्रामीणों ने मांडाखाल के पास काले झंडे दिखाते हुए गो बैक के नारे लगाए.

दरअसल, पौड़ी विधायक मुकेश कोली रविवार को इंटर कालेज पोखरीखेत में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा ही रहे थे. विधायक के मांडाखाल के पास पहुंचते ही कलूंण, सीकू, भैंसवाड़ा, श्रीकोट, पोखरीखेत, चोरकंडी गांव के ग्रामीणों ने विधायक को घेर लिया. उन्होंने काले झंडे दिखाते हुए गो बैक के नारे लगाए.

पौड़ी विधायक को ग्रामीणों ने दिखाये काले झंडे

पढ़ें- रोटी की चाह में नहीं बिकने देंगे अपनी जमीन, उत्तराखंड में छिड़े भू-कानून आंदोलन की कहानी

ग्रामीण सुमन सिंह रावत का कहना है कि बीते 4 सालों में पौड़ी विधायक ने उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर एक भी कार्य की शुरुआत नहीं करवाई. जिससे क्षेत्र के सभी ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. वहीं चुनाव नजदीक होते ही एक बार फिर पौड़ी विधायक का उनके क्षेत्र में भ्रमण होना मात्र चुनावी जुमला है. इसको लेकर उन्होंने आज काले झंडे दिखाते हुए गो बैक के नारे लगाये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के युवा बेरोजगार है. वे बीते 4 सालों में रोजगार की उम्मीद लगाये बैठे हैं, मगर विधायक ने इस ओर एक भी बार ध्यान नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.