ETV Bharat / state

सतपाल महाराज की विधानसभा सीट में ही हुआ उनका विरोध, जानें क्यों लगे मुर्दाबाद के नारे - सतपाल महाराज

बैजरो के निकट पंचपुरी में ग्रामीणों ने सतपाल महाराज के खिलाफ उनकी विधानसभा सीट में ही जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र में सड़क निर्माण और डामरीकरण की मांग कर रहे हैं. मगर आज तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है. इस कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं.

villagers-raised-slogans-against-satpal-maharaj-in-panchpuri-of-chaubattakhal-assembly
सतपाल महाराज की विधानसभा में ही शुरू हुआ उनका विरोध
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 5:18 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बैजरो के निकट पंचपुरी में स्थानीय विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ ग्रामीणों ने आज जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर जाम भी लगाया. फरसाड़ी-छाछीरो मोटर मार्ग से लाभान्वित होने वाले ग्रामीण देर रात से घरने में बैठ गए थे. ग्रामीण पिछले 20 सालों से फरसाड़ी- छाछीरो मोटर मार्ग के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं. वे इस मामले में कई बार सतपाल महाराज को ज्ञापन दे चुके हैं, मगर अब तक मामला सिफर ही रहा.

फरसाडी गड़कोट ग्राम सभा के लोगों ने बैजरो पंचपुरी पुल पर जाम लगााया. इस दौरान ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के साथ ही स्थानीय विधायक पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया. लोग चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक सतपाल महाराज से भी खासे नाराज दिखाई दिये.

पढ़ें- कॉर्बेट नेशनल पार्क का रेस्क्यू सेंटर बनकर लगभग तैयार, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

आज ग्रामीणों ने सतपाल महाराज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग की है. उन्होंने कहा कई बार सड़क निर्माण को लेकर सतपाल महाराज को ज्ञापन भेजे गये. मगर उन्होंने कभी इस ओर ध्यान ही नहीं दिया. सड़क न बनने से नाराज ग्रमीणों ने विधानसभा चुनाव का भी विरोध किया है. ग्रामीणों ने लिखित आश्वासन मिलने पर ही आंदोलन समाप्त करने की बात कही है. उन्होंने चेतावनी दी है अगर ग्रामीणों की मांग नहीं मानी गयी तो यातायात को अवरुद्ध ही रखा जाएगा.

श्रीनगर: पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बैजरो के निकट पंचपुरी में स्थानीय विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ ग्रामीणों ने आज जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर जाम भी लगाया. फरसाड़ी-छाछीरो मोटर मार्ग से लाभान्वित होने वाले ग्रामीण देर रात से घरने में बैठ गए थे. ग्रामीण पिछले 20 सालों से फरसाड़ी- छाछीरो मोटर मार्ग के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं. वे इस मामले में कई बार सतपाल महाराज को ज्ञापन दे चुके हैं, मगर अब तक मामला सिफर ही रहा.

फरसाडी गड़कोट ग्राम सभा के लोगों ने बैजरो पंचपुरी पुल पर जाम लगााया. इस दौरान ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के साथ ही स्थानीय विधायक पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया. लोग चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक सतपाल महाराज से भी खासे नाराज दिखाई दिये.

पढ़ें- कॉर्बेट नेशनल पार्क का रेस्क्यू सेंटर बनकर लगभग तैयार, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

आज ग्रामीणों ने सतपाल महाराज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग की है. उन्होंने कहा कई बार सड़क निर्माण को लेकर सतपाल महाराज को ज्ञापन भेजे गये. मगर उन्होंने कभी इस ओर ध्यान ही नहीं दिया. सड़क न बनने से नाराज ग्रमीणों ने विधानसभा चुनाव का भी विरोध किया है. ग्रामीणों ने लिखित आश्वासन मिलने पर ही आंदोलन समाप्त करने की बात कही है. उन्होंने चेतावनी दी है अगर ग्रामीणों की मांग नहीं मानी गयी तो यातायात को अवरुद्ध ही रखा जाएगा.

Last Updated : Dec 13, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.