कोटद्वार: मिलनचौक-चिल्लरखाल बाईपास मार्ग पर तेलीस्रोत पर बन रहे पुल को अधूरे छोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक से भी नाराजगी जताई है.
लोकमणिपुर, चिल्लरखाल व गंधरियाखाल के लोगों ने स्थानीय विधायक, प्रदेश सरकार और पीडब्ल्यूडी विभाग के नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया. लोगों का आरोप है कि स्रोत के उफान पर आने के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, धरना-प्रदर्शन के बावजूद भी पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया. जिसके चलते कई राहगीर हादसे का शिकार हो चुके हैं.
पढ़ें: आपदा का दर्द बयां करती 'रिपोर्टर' प्रियंका, पूछा- जहां फोन तक नहीं वहां किस बात का डिजिटल इंडिया?
स्थानीय निवासी प्रमोद बौठियाल का कहना है कि पहले स्रोत पर हल्के वाहनों के लिए पुल बनाया गया था. आठ महीने के बाद इस पर भारी वाहनों के लिए पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई. लेकिन, लोक निर्माण द्वारा पुल के निर्माण को बीच में ही छोड़ दिया गया.
वहीं, ग्रामीण महिला पूजा देवी का कहना है कि पुल के निर्माण के लिए ठेकेदार से शिकायत के बावजूद निर्माण कार्य नहीं किया गया. बरसात के मौसम में स्रोत का जलस्तर बढ़ने से अधर में लटके पुल पर आवाजाही के दौरान कई बच्चे चोटिल हो चुके हैं.