कोटद्वार: युवा विकास समिति के बैनर तले दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत लंगूरगाड़ नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा. ग्रामीणों ने जल्द पुल निर्माण नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है. गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी सरकार पुल निर्माण को गंभीरता नहीं दिखा दे रही है.
युवा विकास समिति के बैनर तले जुवा, भैड़गांव व बंगला के ग्रामीणों ने लंगूरगाड़ नदी के समीप धरना दिया. ग्रामीण बारी-बारी दिन-रात धरना स्थल पर डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके गांव को सड़क से जुड़े हुए 20 साल हो चुके हैं, लेकिन मुख्य सड़क से गांव को जाने वाली नदी पर आज तक पुल निर्माण नहीं करवाया गया है.
पढ़ें-सीएम धामी का रानीपोखरी दौरा, उत्तरा स्टेट एंपोरियम का करेंगे उद्घाटन
ग्रामीण राजेंद्र बिष्ट ने ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व स्थानीय विधायक पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में 24 मार्च को भी ग्रामीणों के द्वारा लंगूरगाड़ नदी के तट पर धरना- प्रदर्शन किया गया था. तब स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी ने धरना स्थल पर पहुंचकर मौखिक आश्वासन दिया था कि जल्द पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी विधायक के आश्वासन पर पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. जिस कारण ग्रामीणों को दोबारा से धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है.