ETV Bharat / state

श्रीकोट तोल्यों में ब्लास्टिंग से परेशान ग्रामीणों का विरोध, सुरक्षा की मांग

तोल्यों तोक के समीप चल रहे रेलवे सुरंग निर्माण में ब्लास्टिंग से आवासीय भवनों को हो रहे नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि साथ ही ब्लास्ट होने पर पहाड़ी से पत्थर उनके घरों में गिर रहे हैं. उन्होंने सुरंग निर्माणदायी कंपनी से प्रभावित परिवारों को सुरक्षा देने व उनके क्षतिग्रस्त भवनों को हो रहे नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.

srinagar
श्रीनगर
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 11:29 AM IST

श्रीनगर: श्रीकोट गंगानाली के तोल्यों तोक के समीप चल रहे रेलवे सुरंग निर्माण में ब्लास्टिंग से आवासीय भवनों को हो रहे नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों द्वारा जिसका विरोध लगातार किया जा रहा है. इस बीच प्रभावितों ने सुरंग निर्माण स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कंपनी से उनकी सुरक्षा की गारंटी देने व ब्लास्टिंग बंद करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि अगदर उनकी मांग पर अमल नहीं हुआ तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा.

ग्रामीणों का कहना है कि साथ ही ब्लास्ट होने पर पहाड़ी से पत्थर उनके घरों में गिर रहे हैं. उन्होंने सुरंग निर्माणदायी कंपनी से प्रभावित परिवारों को सुरक्षा देने व उनके क्षतिग्रस्त भवनों को हो रहे नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. मौके पर पहुंचे कंपनी प्रतिनिधियों ने बुरी तरह से प्रभावित हो रहे 4 आवासीय भवनों में रहने वाले परिवारों को 6 माह तक अन्य स्थान पर किराए पर रहने की व्यवस्था कराए जाने व मकानों को होने वाले नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया है. जबकि अन्य आवासीय भवनों का सर्वेक्षण करने की बात कही है.
पढ़ें- यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग में भूस्खलन, वैकल्पिक मार्ग से आवागमन कर रहे तीर्थ यात्री

प्रभावितों के समर्थन में पहुंचे भाजपा के जिला मंत्री जितेंद्र रावत, व्यापार सभा के जिलाअध्यक्ष वासुदेव कंडारी, श्रीकोट व्यापार सभा अध्यक्ष नरेश नौटियाल, सभासद विभोर बहुगुणा व सभासद संजय कुमार फौजी ने कहा कि कंपनी अपनी मनमानी कर लोगों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि भारी ब्लास्टिंग से लोग सहमे हुए हैं. उनके घरों में दरारें पड़ रही हैं. अगर जल्द कंपनी ने समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम न उठाए तो वह निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद कर देंगे.

श्रीनगर: श्रीकोट गंगानाली के तोल्यों तोक के समीप चल रहे रेलवे सुरंग निर्माण में ब्लास्टिंग से आवासीय भवनों को हो रहे नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों द्वारा जिसका विरोध लगातार किया जा रहा है. इस बीच प्रभावितों ने सुरंग निर्माण स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कंपनी से उनकी सुरक्षा की गारंटी देने व ब्लास्टिंग बंद करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि अगदर उनकी मांग पर अमल नहीं हुआ तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा.

ग्रामीणों का कहना है कि साथ ही ब्लास्ट होने पर पहाड़ी से पत्थर उनके घरों में गिर रहे हैं. उन्होंने सुरंग निर्माणदायी कंपनी से प्रभावित परिवारों को सुरक्षा देने व उनके क्षतिग्रस्त भवनों को हो रहे नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. मौके पर पहुंचे कंपनी प्रतिनिधियों ने बुरी तरह से प्रभावित हो रहे 4 आवासीय भवनों में रहने वाले परिवारों को 6 माह तक अन्य स्थान पर किराए पर रहने की व्यवस्था कराए जाने व मकानों को होने वाले नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया है. जबकि अन्य आवासीय भवनों का सर्वेक्षण करने की बात कही है.
पढ़ें- यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग में भूस्खलन, वैकल्पिक मार्ग से आवागमन कर रहे तीर्थ यात्री

प्रभावितों के समर्थन में पहुंचे भाजपा के जिला मंत्री जितेंद्र रावत, व्यापार सभा के जिलाअध्यक्ष वासुदेव कंडारी, श्रीकोट व्यापार सभा अध्यक्ष नरेश नौटियाल, सभासद विभोर बहुगुणा व सभासद संजय कुमार फौजी ने कहा कि कंपनी अपनी मनमानी कर लोगों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि भारी ब्लास्टिंग से लोग सहमे हुए हैं. उनके घरों में दरारें पड़ रही हैं. अगर जल्द कंपनी ने समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम न उठाए तो वह निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.