पौड़ी: लॉकडाउन में ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा से संबंधित समस्याएं लोगों के सामने आ रही हैं. ऐसे में जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के तिमली के ग्रामीणों ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य परामर्श करवाया. ग्रामीण व समाजसेवी आशीष डबराल ने बताया कि हिमालयन अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डाॅ. रंजीत कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों को निशुल्क परामर्श दिया.
इस वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग का आयोजन गांव के पंचायत भवन में किया गया. परामर्श लेने वालों में सिर दर्द, कमर दर्द, हाथ पैरों में दर्द, रीढ़ की हड्डी में चोट, स्पाइन ट्यूमर, मिर्गी, ब्रेन ट्यूमर, माइग्रेन व साइटिका का दर्द वाले मरीज शामिल थे. जानकारी के अनुसार सप्ताह में 2 दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से जरूरतमंद ग्रामीणों की चिकित्सक से वार्ता करवाई जा रही है. साथ ही समस्याओं के निवारण के लिए सलाह के साथ दवाइयों की जानकारी भी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें-मोदी कैंटीन में दाल बनाते दिखे MLA शुक्ला, गरीबों को परोसा भोजन
अभी तक 50 जरूरतमंद लोग अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवा चुके हैं. साथ ही आने वाले समय में गांव के पंचायत भवन और विद्यालय में अलग-अलग डॉक्टरों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा. वहीं ग्रामीणों ने भी इसकी सराहना की. साथ ही कहा कि आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहने चाहिए.