श्रीनगर: कीर्तिनगर में स्टोन क्रशर के विरोध की आंच देवप्रयाग तक पहुंच गई है. गुस्साए ग्रामीणों ने आज स्थानीय विधायक विनोद कंडारी का पुतला बिजली के खंभे पर टांगा. बिजली के खंभे पर पुतला जलाने की सूचना से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. काफी समझाने के बाद भी ग्रामीणों ने पुतले को नीचे नहीं उतारा.
ब्लॉक के चोपड़ियो गांव में स्टोन क्रशर के विरोध की आंच देवप्रयाग विधायक तक पहुंच गई है. गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक विनोद कंडारी का पुतला बिजली के खंभे पर टांग दिया है, ताकि एनएच 58 पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की नजर इस पुतले पर पड़े. लेकिन प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीणों ने पुतला नीचे नहीं उतारा. उधर, पुतले के जलाने की सूचना पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.
पढ़ेंः कांग्रेस ने RTE पर उठाए सवाल, कहा- गरीब बच्चों का हक छीन रही त्रिवेंद्र सरकार
ग्रामीणों का कहना है कि स्टोन क्रशर के लगने से उनकी खेती की भूमि प्रभावित हो रही है. साथ ही गांव के एक मात्र पेयजल स्रोत को भी नुकसान हो सकता है. ग्रामीण विरोध स्वरूप क्रमिक अनशन भी कर रहे हैं. शुक्रवार को ग्रामीणों के क्रमिक अनशन को 19 दिन बीत चुके हैं, जबकि पिछले 39 दिनों के ग्रामीण आंदोनलरत हैं. चोपड़ियो गांव के युवा सघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप ने कहा कि जब तक स्टोन क्रशर लगाए जाने की परमिशन निरस्त नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.