ETV Bharat / state

शादी समारोह में शामिल होने आए शख्स की कार से उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी, जांच में जुटी पुलिस

रुड़की में चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कार का शीशा तोड़कर ज्वैलरी और नकदी उड़ाई.

Roorkee Theft Incident
चोरी की जांच में जुटी पुलिस (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2024, 10:32 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की ज्वैलरी और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला चौक पर स्थित अतुल जैन नामक व्यक्ति की आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर की दुकान है. बताया गया है कि बीते दिन अतुल जैन की बेटी की शादी बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला में हो रही थी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से प्रणव जैन नामक शख्स शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे.

प्रणव ने अपनी कार गंगनहर किनारे बिजली घर नंबर 6 के सामने खड़ी की थी. जिसके बाद रात्रि में करीब 10:30 बजे वह अपना एक बैग कार से लेने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है. वहीं शीशा टूटा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए, उन्होंने देखा कि कार में रखी 30 हजार रुपए की नकदी और करीब पांच लाख के जेवरात गायब हैं.

इसके बाद उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, पुलिस मौके पर गई थी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बताते चलें कि मंगलौर में करीब एक सप्ताह पहले भी एक होटल के बाहर दूल्हे के पिता से बदमाशों ने नकदी से भरा बैग लूट लिया था. बैग में डेढ़ लाख रुपये की नकदी बताई गई थी. अभी तक इस घटना में शामिल बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए हैं. वहीं मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बीते शनिवार को शादी समरोह में जा रही एक महिला से भी बाइक सवार बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए थे. वहीं एक बार फिर बदमाशों द्वारा कार का शीशा तोड़कर लाखों रुपये की ज्वैलरी और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

ये भी पढ़ें:

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की ज्वैलरी और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला चौक पर स्थित अतुल जैन नामक व्यक्ति की आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर की दुकान है. बताया गया है कि बीते दिन अतुल जैन की बेटी की शादी बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला में हो रही थी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से प्रणव जैन नामक शख्स शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे.

प्रणव ने अपनी कार गंगनहर किनारे बिजली घर नंबर 6 के सामने खड़ी की थी. जिसके बाद रात्रि में करीब 10:30 बजे वह अपना एक बैग कार से लेने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है. वहीं शीशा टूटा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए, उन्होंने देखा कि कार में रखी 30 हजार रुपए की नकदी और करीब पांच लाख के जेवरात गायब हैं.

इसके बाद उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, पुलिस मौके पर गई थी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बताते चलें कि मंगलौर में करीब एक सप्ताह पहले भी एक होटल के बाहर दूल्हे के पिता से बदमाशों ने नकदी से भरा बैग लूट लिया था. बैग में डेढ़ लाख रुपये की नकदी बताई गई थी. अभी तक इस घटना में शामिल बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए हैं. वहीं मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बीते शनिवार को शादी समरोह में जा रही एक महिला से भी बाइक सवार बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए थे. वहीं एक बार फिर बदमाशों द्वारा कार का शीशा तोड़कर लाखों रुपये की ज्वैलरी और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.