पौड़ी: इन दिनों सोशल मीडिया पर किडनी व बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह तेजी से फैल रही है. इसी अफवाह में आकर श्रीनगर के मुसोली गांव के लोगों ने चार युवकों को किडनी चोर समझकर उनकी जमकर धुलाई कर दी. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि श्रीनगर के साथ-साथ रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी जनपद में भी इस तरह का कोई भी गिरोह सक्रिय नहीं है.
जानकारी के अनुसार, चारों युवक किसी शादी सामारोह में शिरकत करने सौरांखाल रुद्रप्रयाग जा रहे थे. लेकिन देर होने की वजह से श्रीनगर में ही अपने दोस्त के घर मुसोली के लिए निकल गए. गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने चारों युवकों को किडनी चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. साथ ही ग्रामीणों ने उनके वाहन को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद चारों युवको को कोतवाली लाया गया. जहां चारों युवकों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ें: काशीपुर में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
वहीं, श्रीनगर कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि पौड़ी जनपद समेत रुद्रप्रयाग और चमोली में इस तरह का कोई गिरोह सक्रिय नहीं है. ये महज अफवाह है.