श्रीनगर: स्वीत गांव में पिछले लंबे समय से सड़क की खस्ता हालत को लेकर ग्रामीण परेशान हैं. जिसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यलय पहुंचकर उपजिलाधिकारी के सामने सड़क के सुधारीकरण की मांग रखी. ग्रामीणों का आरोप है कि वह लंबे समय से प्रशासन से सड़क की मरम्मत को लेकर मांग कर रहे हैं. अब भी अगर इसपर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो सभी ग्रामीण आने वाले सोमवार से एनएच 58 पर धरने पर बैठ जाएंगे.
बता दें कि, पिछले जनवरी माह से स्वीत गांव के ग्रामीण एनएच और लोक निर्माण विभाग के चक्कर काट रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच विभाग की लापरवाही के चलते गांव को जाने वाली सड़क धंस गई है. सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके कारण सड़क पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है.
पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र ने पलायन आयोग के लिए नामित किए पांच सदस्य
ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर सड़क को समय पर ठीक नहीं किया जाता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं, उपजिलाधिकारी श्रीनगर रवींद्र सिंह ने कहा कि वे लोक निर्माण विभाग सहित एनएच विभाग को जल्द सड़क को ठीक करने का आदेश जारी करेंगे. जल्द ही सड़क को ठीक कर लिया जाएगा.